-
Advertisement
घर पर नया पंखा त्यौहार जैसी खुशियां लाया-उत्सव जैसा माहौल देखें वीडियो
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। दरअसल इस बार जो वीडियो सामने आया है उसे देख कोई भी भावुक हो जाएगा। वीडियो एक गांव के परिवार से जुड़ा है। जहां एक घर में नया पंखा (Fan) लाया गया है। वीडियो को देखने के बाद लोग गांव के इस परिवार की सादगी और संस्कृति की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ये वीडियो हमें इस बात की भी सीख देता है कि खुश रहने के लिए महंगे सामान की जरूरत नहीं होती, पंखे जैसे जरूरी घरेलू सामान के लिए पूजा करना दिखाता है कि यह परिवार हर चीज को आदर और भाव से स्वीकार करता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घर पर नया पंखा आते ही किस तरह का माहौल है। परिवार ने इसे एक त्योहार की तरह मनाया। घर की महिलाएं नए पंखे की पूजा करती है, उस पर तिलक लगाती हैं और एक.दूसरे के हाथ में कलावा बांधती हैं। पूरे घर में जैसे उत्सव का माहौल है। यह वीडियो @insta_mini_vlog7 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है और देखते ही देखते वायरल हो गया है।
यूजर लुटा रहे हैं जमकर प्यार
वीडियो (Video) देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि असली सुख उन्हीं पलों में छिपा होता है, जिन्हें हम अपनापन और प्यार के साथ जीते हैं। यह परिवार जिस तरह से नए पंखे को पूरे रीति.रिवाज के साथ अपनाता है, वह ना केवल एक परंपरा का पालन है, बल्कि यह एक संदेश भी है कि जिंदगी में सच्चा सुख चीजों की कीमत में नहीं, बल्कि उनके पीछे छिपी भावनाओं में होता है। इस वीडियो को यूजर भी जमकर पसंद कर रहे हैं। इस पर बेहद सुंदर प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं,तो इस पर प्यार भी लुटा रहे हैं।
-पंकज शर्मा
