-
Advertisement
न्यू पेंशन कर्मचारी एसोसिएशन ने मांगें केंद्र के लाभ, पूर्व सांसद को सुनाया दुखड़ा
जसुर। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन (New Pension Scheme Employees Association) जिला कांगड़ा (Kangra) ने हिमाचल में केंद्र के लाभ जारी करने की मांग की है। एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व राज्यसभा सांसद कृपाल परमार से मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में राज्य मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, जिला कांगड़ा मीडिया प्रभारी अलका गिल, जिलाधीश कार्यालय से ऑफिस कानूनगो संतोष वर्मा, पटवारी राजकुमार और अलग-अलग विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: America भेजने के नाम पर व्यक्ति से की ठगी, एक ही परिवार के छह लोगों के खिलाफ Case दर्ज
प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व राज्यसभा सांसद से प्रदेश सरकार द्वारा केंद्रीय लाभ जारी करवाने के लिए आग्रह किया, जिसके तहत सेवा के दौरान एनपीएस कर्मचारी की मौत पर परिवार को पेंशन का प्रावधान है। जिला प्रधान ने पूर्व राज्यसभा सांसद को दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों की आर्थिक दुर्दशा से भी परिचित करवाया। पूर्व सांसद कृपाल परमार ने भरोसा दिलवाया की कि वह जल्द सीएम जयराम ठाकुर से इस विषय में बात करेंगे और एक लाख कर्मचारियों को यह लाभ दिलाने की कोशिश करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group