-
Advertisement
आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज, राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
रामनवमी के अवसर पर बाहुबली स्टार प्रभास, कृति सेनॉन की फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर सामने आ गया है। इस दिव्य पोस्टर ने कई फैंस को खुश कर दिया है। सभी स्टार्स के लुक्स को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिनके ये पसंद नहीं आया है। इस पोस्टर में भगवान राम के रूप में प्रभास, मां सीता के रूप में कृति सैनन, भगवान लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और बजरंगबली के रूप में देवदत्त नागे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में भगवान राम, मां सीता और भगवान भगवान लक्ष्मण के सामने हनुमान जी प्रणाम करते हुए दिखाई दें रहे हैं। फिल्म के इस पोस्टर फिल्म की स्टार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
— #Adipurush 🇮🇳 (@rajeshnair06) March 30, 2023
16 जून को रिलीज होनी है फिल्म
यह फिल्म प्रभु श्री राम के गुणों को आगे बढ़ाती है और धर्म, साहस व बलिदान पर जोर देती है। आदिपुरुष का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है- मंत्रों से बढ़के तेरा नाम जय श्री राम। ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर जारी हो गया है इसी के साथ ये ट्रोल्स के निशान पर भी आ गया है। एक यूजर ने लिखा है- प्लीज रहने दो क्यों मजाक बना रहे हो क्लचर का। एक ने लिखा- 100फीसदी फ्लॉप। वहीं एक यूजर ने पोस्टर में लक्ष्ण के आउफिट पर निशाना साधते हुए लिखा है-लक्ष्मण के कैरेक्टर ने डिजाइनर लेदर स्ट्रेप पहनी है। आदिपुरुष पहले जनवरी 2023 मे रिलीज होने वाली थी हालांकि टीजर को लेकर हुए विवाद के बाद ऐसा न हो सका और इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई। दरअसल टीजर जारी होने के बाद फिल्म में रावण और हनुमान के लुकर के साथ राम और सीजा के आउटफिट को लेकर भी काफी बवाल मचा था। इसके बाद मजबूरन मेकर्स ने इसमें कुछ बदलाव किए ताकि फिल्म बिना विवाद के जारी हो सके। अब फिल्म आदिपुरुष 16 जून 2023 को आईमैक्स और 3डी में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
.यह भी पढ़े:राघव चड्ढा से शादी के सवाल पर परिणीति ने शर्माते हुए कह दी दिल की बात
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group