-
Advertisement
प्रभु श्री राम के जयकारे के साथ आया आदिपुरुष का नया पोस्टर-वीडियो भी है कमाल का
अक्षय तृतीया पर प्रभास की आदिपुरुष (Prabhas Adipurush) का नया पोस्टर सामने आया है। इससे जुड़ा वीडियो भी कमाल का है।अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के खास अवसर पर, जिसे नई शुरुआत और शाश्वत समृद्धि के शुभ दिन के रूप में मनाया जाता है, फिल्म की टीम ने हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ 5 अलग-अलग भाषाओं में जय श्री राम (Jai Shri Ram) का एक शानदार लिरिकल ऑडियो क्लिप जारी किया है।
జై శ్రీరామ్ 🏹
If you can't visit the Char Dhaam,
Just chant the name of Prabhu Shri Ram.
Jai Shri Ram 🙏🏻#JaiShriRam lyrical motion poster out now!Telugu: https://t.co/NRBMx9OZKK
Hindi: https://t.co/RB0fiFcNyG#Adipurush #Prabhas @omraut #SaifAliKhan @kritisanon pic.twitter.com/p2fHjum7AZ— UV Creations (@UV_Creations) April 22, 2023
जय श्री राम के शाश्वत मंत्रों से मंत्रमुग्ध किया
तेजस भक्ति गीतों (Tejas Devotional Songs) के लिए जानी जाने वाली म्यूजिकल जोड़ी अजय-अतुल द्वारा रचित आदि पुरुष की इस वीडियो ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों को जय श्री राम के शाश्वत मंत्रों से मंत्रमुग्ध कर दिया है। इसके साथ ही सुपरस्टार प्रभास अभिनीत राघव (Superstar Prabhas Abhinitraghav) का शानदार पोस्टर भी जारी किया गया है, जो पराक्रमी प्रभु श्री राम को उनके सभी वैभव में शक्ति, वीरता और ताकत प्रदान करता है।
16 जून को थिएटर में रिलीज होगी फिल्म
आदि पुरुष का निर्देशन ओम राउत (Adipurush is directed by Om Raut) ने किया है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 16 जून 2023 को थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान और सनी सिंह भी हैं।
यह भी पढ़े:फर्स्ट हाफ मस्त,इंटरवल के बाद पानी फेर गए-किसी का भाई किसी की जान देख बोले दर्शक
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group