-
Advertisement
Big Breaking : हिमाचल में बंद हो जाएंगी Buses, अब जरूरी दुकानें भी फिक्स Time के लिए खुलेंगी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की संख्या और कोविड से होने वाली मृत्यु में हो रही तीव्र वृद्धि के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने जारी कोरोना कर्फ्यू ( Corona curfew) के तहत 10 मई 2021 के सुबह छह बजे से कुछ और सख्त पाबंदियां लगाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। दैनिक जरूरतों और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दिन में केवल तीन घंटे ही खुली रहेंगी और इसका समय संबंधित जिलों के डीसी निर्धारित करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक परिवहन (Public Transport)आगामी आदेशों तक बंद रहेगा और निजी वाहनों को आपात स्थितियों में ही आवाजाही की स्वीकृति होगी।
ये भी पढे़ं – सीएम Jai Ram के Phone पर जब बजी PM Modi की घंटी-फिर जो हुआ पढ़े डिटेल…
सीएम ने प्रदेश के लोगों से कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी कार्यान्वयन में अपना पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से घर में ही रहने और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने और प्रदेशवासियों के जीवन और सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन परमार, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ राम लाल मारकण्डा, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सैजल, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, प्रधान सचिव शुभाषीश पांडा और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ,सीएम के साथ बैठक में उपस्थित रहे जबकि मुख्य सचिव अनिल खाची, जिला कांगड़ा, मंडी और सोलन के डीसी ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group