-
Advertisement
1 जनवरी 2025 की सुबह बदल जाएंगे ये नियम ! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
New Rules Change From New Year2025: वर्ष 2025 आप के दरवाजे पर दस्त दे रहा है। नए साल के पहले दिन कई अहम बदलाव भी होंगे, जो आपकी जेब पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से असर डाल सकते हैं। चाहे वह टैक्स से जुड़ी बातें हों, यूपीआई पेमेंट की सीमा हो, गैस सिलेंडर की कीमतें हों या फिर पीएफ अकाउंट से जुड़े नियम हों, इन सभी बदलावों से आपको परिचित होना जरूरी है। 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले इन नए नियमों को जानकर आप अपने आय – व्यय को सही तरीके से मैनेज कर सकते हैं। चलिए आप को बताते हैं कि नए साल के पहले दिन क्या बदलने वाला है …..
EPFO में राहत देने वाला बदलाव: कहीं ना कहीं नए साल में कुछ राहत भी मिलने वाली है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशनधारकों के लिए पेंशन निकासी के नियमों को सरल बना दिया है। 1 जनवरी 2025 से पेंशनधारी देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन आसानी से निकाल सकेंगे, बिना किसी अतिरिक्त सत्यापन के। यह पेंशनधारकों के लिए एक बड़ा लाभ होगा, क्योंकि उन्हें अब अलग-अलग बैंकों में जाकर पेंशन निकालने की परेशानी से बचने का मौका मिलेगा।
1 जनवरी 2025 से महंगा पड़ेगा कार खरीदना: नए साल से कार खरीदने पर भी खर्च बढ़ने वाला है। कई प्रमुख कार कंपनियां जैसे हुंडई, महिंद्रा, टाटा, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, होंडा, ऑडी आदि ने अपनी गाड़ियों की कीमतें 3 प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आप 7 लाख रुपये की कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो अब आपको इसके लिए 7 लाख 21 हजार रुपये चुकाने होंगे।
लग्जरी वस्तु खरीदने पर देना होगा ज्यादा टैक्स: नए वर्ष 2025 से यदि आप कोई लग्जरी आइटम खरीदते हैं, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा है, तो अब आपको उसपर अतिरिक्त टैक्स देना होगा। बजट में किए गए नए प्रावधान के तहत, इस प्रकार के लिस्टेड लग्जरी आइटम पर TCS (Tax Collected at Source) लागू होगा। इस बदलाव से आपके द्वारा खरीदी जाने वाली लग्जरी वस्तुओं की कीमत पर भी असर पड़ेगा और आपको अधिक टैक्स चुकाना होगा।
यूपीआई 123पे के नियमों में बदलाव: UPI 123 पे, जो कीपैड फोन उपयोगकर्ताओं को बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) करने की सुविधा देता है, में भी 1 जनवरी 2025 से बदलाव होने जा रहा है। अब, इसकी लिमिट 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी जाएगी। इसका मतलब है कि अब आप बिना इंटरनेट के 10 हजार रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे। यह बदलाव खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं लेकिन फिर भी डिजिटल भुगतान करना चाहते हैं।
राशन कार्ड में बदलाव: सरकार ने राशन कार्ड धारकों (Ration card holders)के लिए नई व्यवस्थाएं लागू की हैं, जिससे लोगों अधिक पारदर्शिता से सुविधा मिल पाए, इसके नए नियम लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। अभी भी बहुत से राशन कार्ड धारक ऐसे हैं जिन्होंने ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाया है। अगर 31 दिसंबर 2024 तक इन राशन कार्ड धारकों ई केवाईसी नहीं करवाई। तो फिर 1 जनवरी 2025 से इन लोगों के राशन कार्ड कैंसिल कर दी जाएंगे.
WhatsApp काम करना बंद कर देगा: 1 जनवरी, 2025 से WhatsApp ऑपरेटिंग सिस्टम के पुराने वर्जन पर चलने वाले कई एंड्रॉयड फोन (Android phone) को सपोर्ट नहीं करेगा। इसमें सैमसंग, एलजी, सोनी, एचटीसी और मोटोरोला जैसे ब्रैंड के लोकप्रिय मॉडल भी शामिल हैं। अगर आपके पास कोई ऐसा एंड्रॉयड फोन है, जो 9 से 10 साल पहले रिलीज हुआ था, तो उस पर वॉट्सऐप का ऐप नहीं चलेगा। अगर आप WhatsApp का उपयोग जारी रखना चाहते हैं तो आपको लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले नए फोन पर अपग्रेड करना होगा।
बिना गारंटी लोन आसान :भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किसानों को राहत देते हुए 1 जनवरी, 2025 से किसानों के लिए बिना गारंटी के लोन की सीमा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दी है। यह कदम खेती की बढ़ती लागत के बीच छोटे और सीमांत किसानों की सहायता करने के लिए उठाया गया है।
FD के नियमों में बदलाव : आरबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियमों में बदलाव किए हैं जो कि 1 जनवरी 2025 से लागू हों जाएंगे। आरबीआई ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) और हाउसिंग फाइनेंशिंग कंपनियों (एचएफसी) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इन बदलावों के तहत डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। इसमें जनता से डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखने और डिपॉजिट का बीमा कराने जैसे बदलाव शामिल हैं।
नए अमेरिकी वीज़ा अपॉइंटमेंट नियम: 1 जनवरी, 2025 से, भारत में अमेरिकी दूतावास गैर-आप्रवासी वीज़ा आवेदकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपॉइंटमेंट मिल जाएगी। 17 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले नए होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) नियमों का उद्देश्य H-1B प्रक्रिया को सुगम और सरल बनाना है।
LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव: एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को रिव्यू की जाती हैं। 1 जनवरी 2025 से गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें स्थिर रही हैं, लेकिन नए साल में इन्हें बढ़ाया जा सकता है।
पंकज शर्मा