-
Advertisement
New Year पर रात 12 बजे तक धमाल, Tourist Places पर देर रात तक खुलेंगे बाजार
New Year Celebration In Himachal : नववर्ष (New Year) आगमन से पहले ही हिमाचल (Himachal) में नजारा बदला सा दिखने लगा है। बेतहाशा पर्यटकों (Tourist) की भीड पर्यटक स्थलों की तरफ उमड़ी हुई है। इस मर्तबा बर्फबारी (Snowfall) की आस में लाखों के पहुंचने की उम्मीद कल तक बनी हुई है। हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर (Occupancy Of Hotels) होटलों की ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच गई है। नए साल के जश्न के चलते बाजार भी रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। शिमला, मैक्लोडगंज, (Manali) मनाली, डलहौजी व कसौली सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का इस वक्त तांता लगा हुआ है।
सभी होटल पैक होने की उम्मीद
नए साल पर मैक्लोडगंज (Mcleodganj) सहित शिमला के रिज और मनाली के मालरोड पर रात 12 बजे तक रौनक रहेगी। नए साल पर सभी होटल पैक होने की उम्मीद है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने पुलिसकर्मियों को भी सैलानियों के साथ सख्ती ना बरतने के निर्देश दिए हुए हैं। ताजा बर्फबारी के बाद नए साल का स्वागत करने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। पर्यटक बर्फ से अठखेलियां करने को (Kufri) कुफरी व नारकंडा भी पहुंचे हुए हैं।
मैक्लोडगंज के कई होटलों में कार्यक्रमों का आयोजन
मनाली.-डलहौजी (Dalhousie) में इस बार बर्फबारी ने पर्यटकों के चेहरों पर रौनक ला दी है। 31 दिसंबर की रात मैक्लोडगंज के कई होटलों में कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। पर्यटन निगम के होटल में विशेष कार्यक्रम रखा गया है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाली में भी धमाल मचेगा। नववर्ष मनाने के लिए मनाली में पर्यटकों के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है। कई बड़े होटल पैक चल रहे हैं। बर्फबारी होने से पिछले साल की अपेक्षा इस साल पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
-संजू चौधरी