-
Advertisement
पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड 89 रनों से दी करारी शिकस्त
टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज (Super-12 Stage of T20 World Cup) के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia and New Zealand) की टीमें सिडनी में भिड़ीं। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 89 रनों से रौंद दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 201 रनों का टारगेट दिया था। मगर इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग पूरी तरह से ही फ्लॉप रही। इस मैच में डेवान कॉन्वे की 92 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने मात्र तीन विकेट खोकर 200 रन (200 Runs) बनाए। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवरों पर 111 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के प्लेयरों ने इस मैच तूफानी बैटिंग की और अपना एक अच्छा-खास स्कोर खड़ा कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से डेविड कॉन्वे ने नाबाद 92 रन बनाए। उन्होंने सात चौके और छक्के जमाए। वहीं अंत में जिमी नीशम ने भी ताबड़तोड़ 13 बॉलों में 26 रन बनाए। उन्होंने दो छक्के भी लगाए। न्यूजीलैंड ने शुरुआत में ही शानदार बैटिंग की। वहीं फिन एलन (Finn Allen) ने 16 बॉलों में 42 रन बनाए। इसमें उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
यह भी पढ़ें:ब्रेट ली का दावा-टी20 विश्व कप पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ही जमाएगी कब्जा
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को दो विकेट मिले, जबकि एक विकेट एडम जैम्पा (Adam Zampa) को मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरू से ही विकेट गंवाती चली गई। 11 ओवरों के अंदर ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच विकेट गिर चुके थे। उसका शुरू से ही लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया मैच नहीं जीत पाएगा। यह तो ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस (Glenn Maxwell and Pat Cummins) ने ही अपनी मेहनत से स्कोर को 100 रनों से पार पहुंचाया, वरना स्थिति गंभीर थी। न्यूजीलैंड की टीम में डिवोन कॉन्वे, फिन एलेन, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट आदि खिलाड़ी शामिल थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ैम्पा, जोश हेजलवुड आदि खिलाड़ी शामिल थे।