-
Advertisement
पाक से भिड़ंत से पहले कीवी टीम को झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुए मैट हेनरी
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में लगातार 3 मैच हार चुकी न्यूजीलैंड को अब शनिवार को पाकिस्तान (PAKvsNZ) से भिड़ना है। लेकिन इस करो या मरो के मुकाबले से पहले ही टीम को करारा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह काइल जैमीसन को स्क्वाड से जोड़ा गया है।
हेनरी को बुधवार रात दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ बॉलिंग करने के दौरान चोट लगी थी। हालत यह थी कि उन्हें बीच में ही अपना ओवर छोड़कर जाना पड़ा था। मैच के बाद उनका एमआरआई स्कैन (MRI Scan) किया गया, जिसमें उनकी चोट के गंभीर होने और उसे ठीक होने में दो से चार हफ्ते का समय लगने की जानकारी सामने आई। इसी के बाद न्यूजीलैंड टीम ने हेनरी को बाहर करने और उनकी जगह जैमीसन को टीम में शामिल करने का फैसला किया।
भारत पहुंचे काइल जैमीसन
न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन को मैट हेनरी की चोट की गंभीरता का पहले ही पता चल चुका था। उन्होंने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को भारत आने का बुलावा भेज दिया था। जैमीसन गुरुवार रात को टीम से जुड़ भी चुके हैं। उन्हें पहले मैट हेनरी के कवर के तौर पर बुलाया गया था लेकिन अब वह कीवी टीम की वर्ल्ड कप स्क्वाड (World Cup Squad) का हिस्सा बना दिए गए हैं।
चोटों से जूझ रही है कीवी टीम
तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका (Aouth Africa) के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। जिमी नीशम भी अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान चोट खा बैठे थे। हालांकि अब इन दोनों के फिट होने के आसार जताए जा रहे हैं। इनके अलावा कीवी टीम में केन विलियमसन और मार्क चैपमैन भी चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे हैं।
शनिवार को है बड़ा मुकाबला
न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप में अब पाकिस्तान से भिड़ना है। शनिवार (4 नवंबर) को होने वाला यह मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के सेमीफाइनल (Semifinal) में पहुंचने के लिए बेहद अहम है। अगर कीवी टीम यहां हार जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी और पाकिस्तान की एंट्री की संभावना प्रबल हो जाएगी।