-
Advertisement
धर्मगुरु दलाई लामा से लिया न्यूजीलैंड टीम ने आशीर्वाद, अब त्रियुंड जाने का है प्लान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला ( Dharmshala) में वर्ल्ड कप मैच खेलने आई न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाड़ियों (New Zealand team players) ने आज सुबह तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan religious leader Dalai Lama) के साथ मुलाकात की।
कप्तान टॉम लैथन के नेतृत्व में खिलाड़ी मैक्लोडगंज स्थित मुख्य बौद्ध मंदिर टीम के खिलाड़ी पहुंचे और उन्होंने तिब्बती धर्मगुरु से मुलाकात की। इस दौरान दलाई लामा ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत भी की।
खिलाड़ियों के परिवार ने भी तिब्बती धर्मगुरु का आशीर्वाद लिया। दलाई लामा से मिलने के बाद खिलाड़ी फिलहाल अपने होटल में वापस चले गए हैं, कुछ खिलाड़ियों का आज त्रियुंड जाने का प्लान है। न्यूजीलैंड टीम अभी 28 अक्टूबर तक धर्मशाला में रहेगी। 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला होना है।