-
Advertisement
Breaking : हिमाचल में पानी के टैंक में मिली नवविवाहिता की लाश, दो माह पहले हुई थी शादी
पालमपुर। कोरोना संकट के बीच पालमपुर (Palampur) के पास भरमात में पानी के टैंक में नवविवाहिता की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि महिला किरण (27) पत्नी सुरेंद्र निवासी भरमात की करीब दो माह पहले ही शादी हुई थी। महिला का पति मेहनत मजदूरी करता है। पुलिस (Police) मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने बताया कि सुबह एक व्यक्ति ने थाने में खबर दी थी उसकी पत्नी लापता है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आसपास के इलाके को सर्च किया तो शव टैंक में पाया गया। मामले की जांच जारी है।