-
Advertisement
दिवाली की रात नवविवाहिता ने लगाया फंदा, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
बिलासपुर। बिलासपुर शहर (Bilaspur City) के साथ लगते पट्टा गांव में दिवाली की रात एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी शादी करीब पांच महीने पहले हुई थी। मायके पक्ष ने सोमवार को जमकर हंगामा किया और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया। इसको लेकर घुमारवीं थाना ने मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और पंचायत प्रधान, उप प्रधान की मौजूदगी में दाह संस्कार किया गया।
पट्टा गांव की हेमा देवी (27) पत्नी आशीष धीमान ने रविवार रात फंदा लगाया। आशीष हिमाचल पथ परिवहन निगम विभाग (HRTC) में ड्राइवर है। दिवाली की रात आशीष घर पर ही था। परिजनों के अनुसार शाम को पत्नी कमरे में कपड़ों को प्रेस करने चली गई। जब काफी देर बाद वह नहीं लौटी तो आशीष उसे बुलाने कमरे में गया। इस बीच दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा तो हेमा दुपट्टे के फंदे से लटकी मिली। आनन-फानन में पति उसे अस्पताल ले गया। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया।
दहेज प्रताड़ना का आरोप
मायके से बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। यहां पर उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। हेमा की मां ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उसकी बेटी को काफी दिनों से दहेज के लिए प्रताड़ित (Tortured for Dowry) किया जा रहा था। अभी पिछले दिनों ही उसने अपने भाई को फोन कर बताया था कि पति 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है। साथ ही उसे और ज्यादा दहेज लाने की मांग कर रहा है।
ससुराल में भारी पुलिस फोर्स तैनात
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। किसी भी घटना से निपटने के लिए मृतका के ससुराल में भारी पुलिस बल तैनात (Police Force Deployed) किया गया था। पुलिस ने मृतका के मायके पक्ष के लोगों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतका के पति को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन घुमारवीं में लाया गया है। मामले की छानबीन जारी है।