-
Advertisement
खबर चली- BJP विधायक को FB ने कर दिया बैन; उन्होंने कहा- मैं अप्रैल 2019 से ही फेसबुक पर नहीं हूं
नई दिल्ली। इन दिनों देश में पत्रकारिता का कुछ ऐसा दौर चल रहा है कि खबरें चल जाती हैं और उसके बाद स्पष्टीकरण आता है कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल, कुछ घंटों पहले देश के तमाम न्यूज प्लेटफॉर्म पर अचानक से यह खबर दौड़ने लगी फेसबुक (Facebook) ने हेट स्पीच नियमों के उल्लंघन को लेकर तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को अपने प्लैटफॉर्म पर प्रतिबंधित कर दिया है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पिछले महीने खबर दी थी कि फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी हेड (भारत) अंखी दास ने प्लैटफॉर्म के ‘डेंजरस इंडिविजुअल’ निषेध के तहत सिंह पर प्रतिबंध लगाने का विरोध किया था।
मैं अब फेसबुक पर हूं ही नहीं तो बैन होने का सवाल ही नहीं है
वहीं, जब यह मामला गंभीर रूप इख्तियार करने लगा तो हैदराबाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक राजा सिंह खुद सामने आए। अब बीजेपी विधायक ने बताया है कि ऐसी खबरें चल रही हैं कि मुझे फेसबुक ने बैन किया है, लेकिन मैं अप्रैल 2019 से ही फेसबुक पर नहीं हूं। राजा सिंह की ओर से बयान में कहा गया, ‘मैं अप्रैल 2019 से ही फेसबुक पर नहीं हूं। ऐसे में मेरा कोई पेज फेसबुक ने बैन नहीं किया है। 2018 में मैंने हैदराबाद साइबर क्राइम को चिट्ठी लिखी थी कि मेरे फेसबुक पेज को किसी ने हैक कर लिया है। उसके बाद मैंने फिर एक नया पेज शुरू किया था, जो कि अप्रैल 2019 में बंद हो गया था।’
Friends,
I've rec'd news through media that I've been banned by @Facebook for the so-called controversial speeches of mine
I'd like to clarify that I've not been using FB since April 2019
So, banning me makes no sense
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) September 3, 2020
यह भी पढ़ें: संजय राऊत बोले: #Mumbai_Police से डर लगता है तो वापस मत आना; कंगना ने दिया जवाब
बीजेपी विधायक ने कहा कि जब मैं अब फेसबुक पर हूं ही नहीं तो बैन होने का सवाल ही नहीं है। क्या फेसबुक इस वक्त कांग्रेस के दबाव में काम कर रही है? अपनी इस सफाई के साथ बीजेपी विधायक ने कई पुराने ट्वीट भी साझा किए। इससे पहले, फेसबुक ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि हमने राजा सिंह के फेसबुक पेज को बैन कर दिया है। उनके पेज ने फेसबुक के नियमों का उल्लंघन किया है। पिछले कई दिनों से फेसबुक पर भाजपा नेताओं का पक्ष लेने का आरोप लग रहा था।