-
Advertisement
अंकिता का माता-पिता गौरवान्वित, अब कोई नहीं करेगा टारगेट
बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है यह साबित किया है कॉमर्स में प्रदेशभर में तीसरा स्थान हासिल करने वाली घनारी स्कूल की छात्रा अंकिता ने। मेरिट में प्रदेश भर में तीसरा स्थान हासिल करने के बाद अंकिता ने बताया कि उनके परिवार में उनके माता-पिता और वह दो बहने हैं हालांकि उनके दो बहनों के ही चलते कई मर्तबा लोग उनके माता-पिता को केवल बेटियों के माता-पिता होने को लेकर टारगेट करते थे। अंकिता ने कहा कि वह अपने माता-पिता को गौरवान्वित अनुभव करवाना चाहती थी और आज वह दिन आ गया है जब उन्होंने मेरिट में स्थान हासिल करते हुए अपने माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है और इसके लिए वह हर संभव प्रयास और जीत और मेहनत करेंगी।