-
Advertisement
अमन के लिए 2100 किमी पैदल चले भिक्षु, दलाई लामा से है मिलना
/
HP-1
/
Jun 29 20232 years ago
पूरी विश्व मे शांति व अमन का माहौल बना रहे इसके लिए एक तिब्बती बौद्ध भिक्षु बोधगया से शांति का संदेश लिए आज धर्मशाला पहुंचा बोधगया से शुरू हुआ यह सफर आज धर्मशाला के मैक्लोडगंज में समाप्त हुआ इस बौद्ध भिक्षु ने अपना पैदल सफर बोधगया से शुरू किया था वही धर्मशाला के मैक्लोडगंज तक पहुंचने के लिए इस बोध भिक्षु को तकरीबन आठ महीने का समय लग गया इस बौद्ध भिक्षु का सिर्फ इतना कहना था कि पूरे विश्व मे शांति व अमन का माहौल बना रहे इसके लिए उन्होंने यह पैदल यात्रा शुरू की थी। धर्मशाला के मैक्लोडगंज में पहंचे इस बौद्ध भिक्षु ने कहा कि इस पैदल सफर के दौरान उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा खास कर इन दिनों पड़ रही गर्मी ने उन्हें काफी परेशान किया उन्होंने बताया कि दिन के समय तपती गर्मी में सफर तय करना काफी कठिन था लेकिन उनके हौंसले और जज्बे को गर्मी भी नही तोड़ सकी और आखिरकार उन्होंने अपना यह पैदल सफर तय कर लिया उन्होंने बताया कि बोधगया से लेकर धर्मशाला के मैक्लोडगंज तक उन्होंने तकरीबन 2100 किलोमीटर का पैदल सफर तय किया है।
Tags