-
Advertisement
आंखें नम हो जाएगी आग लगने के बाद का ये मंजर देखकर
कुल्लू। ऐतिहासिक गांव मलाणा के इन आशियानों में जहां तक तक लोग रहते थे आज वहां राख और धुआं है। मंगलवार की रात को आग ने ऐसा कहर बरपाया कि देखते ही देखते एक के बाद एक करके 16 मकान जलकर राख हो गए। लोगों ने अपनी आंखों के सामने अपनी सब कुछ सवाह होते हुए देखा। इन घरों में रहने वाले 150 लोग अब खुले आसमान के नीचे रात बिताने को विवश है। रात को लगी आग जब सुबह ठंडी हुई तो लोग अपना सामान तलाशने के लिए गए शायद इस उम्मीद में की कुछ तो बचा हो। प्रशासन तो लोगों के घाव पर मलहम लगाने पहुंचा है पर क्या लोगों ने प्यार से जो घरौंदे बनाए थे वो ना जाने कब तक बन पाए।