-
Advertisement
इंटरव्यू के लिए पहुंचे पूर्व सैनिक, सिनियोरिटी के आधार पर होगी नियुक्ति
हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों कोटे के तहत पूर्व सैनिकों को विभिन्न सरकारी विभागों में पद भरने की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सैनिक को ग्रुप इंस्ट्रक्टर के 4 पदों के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था जिसमें से 14 से 15 के करीब पूर्व सैनिक कल्याण निदेशालय के रोजगार विभाग हमीरपुर में दस्तावेज चेक करवाने पहुंचे है। यहां इनके दस्तावेज की जांच की गई। प्रमाण पत्रों की जांच करने के बाद योग्यता के अनुरूप पूर्व सैनिकों को विभिन्न विभागों में पदों पर तैनात की जाएगी। वहीं मंगलवार को साक्षात्कार के लिए पहुंचे ग्रुप इंस्ट्रक्टर के 4 पदों के लिए 14 से 15 के करीब पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। योग्यता पूरी करने वाले पूर्व सैनिकों का पैनल तैयार किया जाएगा और पैनल के अनुरूप ही सिनियोरिटी के आधार पर इन्हें नियुक्ति दी जाएगी।