-
Advertisement
ई-टैक्सी सेवा के खिलाफ ऑटो यूनियन सड़क पर
मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा मंडी शहर में चलाई जा रही ई- टैक्सी का ऑटो यूनियन मंडी द्वारा लगातार विरोध जारी है, सोमवार को ऑटो यूनियन ने मंडी बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया और राइड विद प्राइड ई रिक्शा को चलने नहीं दिया। प्रदर्शन के दौरान ऑटो यूनियन व एचआरटीसी प्रबंधन में तनातनी का माहौल पैदा हो गया। विरोध को उग्र होते देख सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और ऑटो यूनियन को शांत करवाया। ऑटो युनियन का आरोप है कि शहर में चलाई जा रही राइड विद प्राइड ई- टैक्सी सेवा की वजह से आटो चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससे उन्हें रोजी रोटी कमाना भी मुश्किल हो गया है।