-
Advertisement
कम तो हुए पर रुके नहीं सिरमौर में बाल विवाह
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में बाल विवाह के मामले फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहे है। हालांकि इस साल इन मामलों का ग्राफ थोड़ा कम जरूर हुआ है। अप्रैल माह से अब तक सिरमौर में बाल विवाह के 21 मामले चाइल्ड लाइन के पास पहुंचे है, जिनमें से कुछ मामले पोस्को एक्ट में तब्दील हुए है। पिछले कुछ सालों में जिला के गिरीपार क्षेत्र से बाल विवाह के बहुत अधिक मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इस साल इन मामलों का ग्राफ थोड़ा कम हुआ है। अप्रैल माह से अब तक जिला में बाल विवाह के 21 मामले सामने आए है, जिनमें से कुछ पोस्को एक्ट में तब्दील हो गए। खास बात यह है कि सिरमौर जिला के संगड़ाह, शिलाई व पांवटा साहिब से ही अधिकतर बाल विवाह के मामले सामने आते है।