-
Advertisement
कर्फ्यू ढील के वक्त “बेवजह घूमने” वालों के देखो हाल
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दी गई ढील के समय बेवजह घूमने वाले लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते सदर पुलिस ने बिलासपुर शहर के मुख्य बस अड्डे व चंपा पार्क के पास बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटे। पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 16 चालान कर 14000 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है। प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू के दौरान दी गई ढील के समय लोग बाजारों में सब्जी व अन्य सामान की खरीददारी करने के लिए पैदल आने की अपेक्षा वाहनों में आकर भीड एकत्रित कर रहे हैं। बिलासपुर सदर पुलिस थाना प्रभारी यशवंत सिंह का कहना है कि कर्फ्यू के समय दी गई ढील के दौरान कुछ लोग बेवजह बाहर निकल रहे है। तथा कुछ लोग गाड़ियों में सामान खरीदने के लिए आ रहे हैं जो कोविड नियमों की उल्लंघना है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान दी गई ढील के समय स्थानीय व आसपास की दुकानों में गाड़ियों की अपेक्षा पैदल चलकर सामान लेने जाए। मास्क व सामाजिक दूरी का ध्यान रखें । ताकि कोरोना के संक्रमण की चेन को तोडा जा सके।