-
Advertisement
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर करना ये काम
कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) के बढ़ रहे संकट के बीच किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है। अगर आपके साथ भी ना करें भगवान ऐसा हो जाता है,तो क्या करना होगा यह आज हम इस स्टोरी के माध्यम से आपको बताएंगे। आप इस बात से वाकिफ होंगे कि अब तो एक ही दिन में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) का आंकड़ा दो लाख को पार कर चुका है। इसी के चलते मौत भी ज्यादा होने लगी हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen in Hospitals) की कमी सामने आ चुकी है,बेड भी कम पड रहे हैं। स्थिति ये है कि हर किसी पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। महामारी के इस दौर (Period of Epidemic) में किसी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है। ना करे भगवान आपके साथ ऐसा हो जाता है तो घबराने के बजाए सबसे पहले अपने आप को आइसोलेट (Isolate Yourself) करें,उसके बाद आगे की प्लानिंग। करना तो किसी को भी खुद ही पड़ेगा।