-
Advertisement
खुलासा ! घर छोड़ गए थे 49 लोग डरा देगा कारण
/
HP-1
/
May 04 20224 years ago
बिलासपुर। तनाव, कलह, नेगलेक्ट करना या फिर सोशल मीडिया पर बिना पहचान रिश्ते जोड़ना पुरुष, महिला या फिर युवाओं पर भारी पड़ रहा है। इन कारणों के चलते यह लोग घर छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं। यह खुलासा बिलासपुर पुलिस की रिपोर्ट में हुआ है। पुलिस की ओर से महज दो माह में 49 ऐसे लोगों को घर पहुंचाया है जोकि घर से लापता थे। इन लोगों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके चलते पुलिस ने इन लोगों को उनके परिजनों से मिलाया है।
Tags
