-
Advertisement
गुस्साए डॉक्टर ये क्या कर बैठे
हमीरपुर। क्वारंटाइन पीरियड (Quarantine Period) खत्म करने पर हिमाचल प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ व मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टर (Resident Doctors of Medical Colleges) गुस्सा हो गए (Angry) हैं। इन सभी ने प्रदेश सरकार की क्वारंटाइन पीरियड खत्म करने की अधिसूचना के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध जताया। हमीरपुर में रेजिडेंट डॉक्टर संघ ने कहा है कि सरकार को इस अधिसूचना को रद कर कोरोना वारियर्स का मनोबल बढाना चाहिए। इसके चलते ही हमीरपुर मेडिकल काॅलेज में आज डाॅक्टरों ने काले बिल्ले (Black Badges) लगाकर मरीजों को चैक किया । रेजिडेंट डॉक्टर संघ का मानना है कि चिकित्सकए स्टाफ नर्सेज अन्य पैरामैडिकल स्टाफ 10 दिन तक लगातार एक बहुत ही बड़े वायरल लोड के वातावरण के अंदर काम कर रहे हैं