-
Advertisement
चिंता बढ़ा रहे हिमाचल में बेरोजगारों के आंकड़े
हिमाचल प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और इन चुनावों में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बनने वाली है। सत्तारूढ़ BJP विधायकों को बेरोजगारों ने अभी से घेरना शुरू कर दिया है। तीन दिन पहले मंडी में BJP के एक विधायक से कुछ बेरोजगारों ने कार्यक्रम के दौरान रोजगार को लेकर सवाल किए तो विधायक को मंच से उल्टे पांव भागना पड़ा। बेरोजगारों की चिंता वाजिब है, क्योंकि असल में बेरोजगारी दर चिंताजनक है। इसकी तस्दीक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के ताजा आंकड़े कर रहे हैं। CMIE के अनुसार, मार्च 2022 में हिमाचल की बेरोजगारी दर 12.1 फीसदी दर्ज की गई है, जबकि यह देश की 7.6 फीसदी है। इस तरह हिमाचल अधिक बेरोजगारी वाले देश के टॉप-6 प्रदेश में शुमार हो गया है।