-
Advertisement
छुट्टियां बिताने के लिए दार्जिलिंग से बेहतर कुछ नहीं
पश्चिम बंगाल का मशहूर हिल स्टेशन दार्जिलिंग हर किसी को अपनी तरफ खींचता है. दार्जिलिंग एक ऐसा प्लेस है जिसको हर एक मौसम में घूमना पसंद किया जाता है. कई फिल्मों की भी यहां शूटिंग हो चुकी है. यही कारण है कि दार्जिलिंग को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. खूबसूरती से भरे दार्जिलिंग को घूमने हर साल सैंकड़ों पर्यटक जाते हैं. ऐसे में हम यहां के घूमने के बेस्ट प्लेस से आप सभी को रूबरू करवाएंगे- जोरपोखरी एक ना भूलने वाले नजारों से पेश करता है. हरी भरी वादियों, ठंडी फिजाओं बसा जोरकोखरी एक छोटा सा कस्बा है. ये खूबसूरत कस्बा दार्जिलिंग से लगभग 19 किलोमीटर दूर पर मौजूद है. यहां आप अक्टूबर से मार्च के बीच में अगर जाते हैं तो मंत्रमुग्ध करने वाले नजारों का पाएंगे.
उत्तर के कंचनजंगा पर्वत से घिरा ये छोटा सा गांव चटकपुर हर किसी को अपनी तरफ खींचता है. चटकपुर के पास नदी की धरा बहती नजर आती है, जो जहां की खूबसूरती को बढ़ाती है. एक बार यहां के मजे आपको जरूर लेना चाहिए. लालकोठी भी दार्जिलिंग जाने वालें के लिए घूमने की एक खास जगह है.आपको बता दें कि ये जगह एक जमाने में ब्रिटिश शासकों के रहने की जगह थी, जो अब वर्तमान में फोरेस्ट डिपार्टमेंट के जंगलों में बदल गई है और पर्यटकों को पसंद आने वाली जगह हो गई है सिंगला दार्जिलिंग के पर्यटन स्थलों में सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहां अगर आप जाते हैं तो खुद को ही भूल जाएंगे. यहाँ का खूबसूरत मौसम और उस मौसम की हसीन वादियां पर्यटकों को अपना दीवाना करने की कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. गर्ग वर्ल्ड एम्यूज़मेंट पार्क न सिर्फ बच्चों को बल्कि बड़े बूढ़ों के के घूमने और मजे करने के लिए खास है. ये जगह अपने आकर्षक नज़ारों से सभी को लुभाती है. आपको बता दें कि इस पार्क में बहुत कुछ ख़ास है जिसकी सुंदरता देख आप दंग रह जायेंगे.