-
Advertisement
‘जनमंच’ ऊंची दुकान फीका पकवान
मंत्री जी कह रहे हैं कि सूबे की जयराम सरकार ने जनमंच कार्यक्रम के जरिए बीते चार साल में गांव समाज की समस्याओं को 95 फीसदी तक खत्म कर दिया। निजी स्तर की समस्याओं के निष्पादन में भी तेजी आई। अधिकारी पहले की तुलना में फुर्ती से काम करने लगे हैं। हिमाचल में जयराम के राज्य में राम राज्य आ गया है। लेकिन क्या यह हकीकत है। क्या सच में गांव समाज में मूलभूत जरूरतों की पूर्ति हो रही है। क्या लोगों को उनका वाजिबन हक मिल रहा है। हकीकत तो यह है कि आज भी नलकूपों में पानी समय पर पानी नहीं पहुंता, गांव तक जाने वाली सड़क का हाल बुरा है, कई क्षेत्रों में बीमार होने पर जिंदगी पीठ पर आ जाती है। आश्रित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर के लिए बाबुओं के दफ्तर के चक्कर लगाते नहीं थकते। और मंत्री महोदय कहते हैं कि उन्होंने तो 95 फीसदी मामलों को जनमंच के जरिए सुलझाकर हिमाचल में रामराज्य ला दिया है।