-
Advertisement
जहरीली शराब केस उधड़ने लगी परतें, अम्ब में मिला 5000 लीटर स्पिरिट
मंडी जिला के सुंदर नगर में पिछले दिनों हुए जहरीली शराब कांड मामले के तार अब ऊना जिला के साथ जुड़े नजर आते हैं। एक तरफ जहां पुलिस ने 25 जनवरी को अंब उपमंडल के एक ट्रांसपोर्ट के डंप यार्ड से 2000 लीटर स्प्रिट बरामद की थी, वहीं आज बाद दोपहर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 5000 लीटर का एक अन्य जखीरा भी बरामद किया है। जहरीली शराब कांड मामले के बाद प्रदेश सरकार द्वारा गठित की गई एसआईटी में स्थानीय पुलिस अधीक्षक को भी सदस्य बनाया गया है। एसआईटी की विभिन्न टीमों द्वारा एक-दूसरे से साझा किए गए इनपुट के तहत जिला के अंब उपमंडल स्थित एक ट्रांसपोर्ट के डंप यार्ड से भारी मात्रा में ये स्प्रिट बरामद हुई है। वही आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा इस मामले में पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के बारे में भी शिकायत पत्र सौंप दिया गया है। बताया गया है कि भारी मात्रा में लाई जा रही है ये स्प्रिट हमीरपुर के रंगस और पालमपुर के पाहड़ा स्थित दो डीलरों के नाम पर लाई जा रही थी। क्या कह रहे हैं राज्य कर एवं आबकारी मध्य प्रवर्त्तन क्षेत्र के संयुक्त आयुक्त राकेश भारतीय