-
Advertisement
जिंदगी जिंदादिली का नाम है
/
HP-1
/
Jan 11 20223 years ago
सही मायनों में जिंदगी जिंदादिली का नाम है…जो जिंदादिल होते है वे अपने जिन्दगी के हर पल को खूब मजे के साथ जीते है। जीवन में चाहे कितनी परेशानी हो जब भी मौका मिले जीवन को अलग अंदाज में जीओ। पहाड़ों में रहने वाले हर परिस्थिति के मुताबिक अपने आप को ढाल लेते हैं। अब एचआरटीसी के इन कर्मियों को ही ले लें.. बर्फ गिरी और रास्ते हो गए बंद। ऐसे में इन्होंने बर्फबारी का जो मजा लिया वो इस वीडियो के देखकर आप ने अंदाजा लगा लिया होगा।
Tags