-
Advertisement
जेल से रिहा होने वालों की यूं चलेगी “जिंदगी” | Model | Prison Manual | Himachal |
सीएम जयराम ठाकुर ने आज यहां ओक ओवर में हिमाचल प्रदेश मॉडल प्रीजन मैनुअल-2021 को जारी किया। उन्होंने कहा कि यह मॉडल प्रीजन मैनुअल कारागार बंदियों के सुधार और पुनर्वास में सहायता करेगा और जेल बंदी अपनी कारावास अवधि का सही उपयोग कर नए व्यावसायिक कौशल सीखेंगे। इस प्रकार कारावास से रिहा होने के बाद वे आसानी से अपनी आजीविका अर्जित कर अपने परिवार की सहायता कर सकते हैं और फिर से अपराध की राह पर चलने के बजाय पुनर्वास के बाद समाज का हिस्सा बन आदर्श नागरिक के रूप में देश की सेवा करेंगे।