-
Advertisement
ढाई मंजिला भवन गिरने की कगार पर, डर के साए में लोग
/
HP-1
/
Jan 06 20223 years ago
राजधानी शिमला में जर्जर हो चुके भवन खतरा बन चुके है। संजौली में चोक पर स्तिथ असुरक्षित भवन गिरने की कगार पर है। इस ढाई मंजिला भवन से पत्थर गिर कर साथ लगते भवनों पर बुधवार रात 11 बजे गिरने लगे। सभी लोग कड़ाके की ठंड के बावजूद अपनी जान को बचाने के लिए बाहर आ गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना ढली पुलिस को दी।
Tags