-
Advertisement
तिरंगा और लुंगड़ु स्कल्पचर के बहाने एमएलए सुधीर कह गए ये बड़ी बात
/
HP-1
/
Jan 14 202412 months ago
धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि जब रिज पर तिरंगा लगा था तब ये तम्मना थी कि धर्मशाला में कब लगेगा। यह तिरंगा पूरे शहर से नजर आ रहा है और धर्मशाला की शान में चार चांद लगा रहा है। इसके अलावा सुधीर ने दाड़ी में एशिया के पहले और विश्व के सबसे ऊंचे लुंगड़ु स्कल्पचर को लेकर कहा कि विश्व रिकॉर्ड के सत्यापन के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स को लिखा गया है।
Tags