-
Advertisement
दो साल का इंतजार अब जाकर भक्तों को कुछ यूं होगा दीदार
मंडी जिले की चौहार घाटी में बहुत से देवी देवता हैं। उनमें से तीन मुख्य देवता हैंय इलाका हस्तपुर के देव हुरंग नारायणए अमरगढ़ के देव घड़ौनी नारायण और देव पशाकोट। कहा जाता है कि ये तीनों देवता भाई हैं। देव श्री हुरंग नारायण को बड़ा देव भी कहा जाता है। आज लघु शिवरात्रि मेले जोगिंदरनगर को जाते हुए गांव दलाऊसा में राजा देव श्री हुरंग नारायण और उनके बजीर देव श्री पशाकोट का भव्य मिलन हुआ। दोनो अधिष्ठाता देवता भक्त के घर जातर के लिए हुए विराजमन हुए जहां मौजूद लोग देव मिलन के गवाह भी बने। याद रहे कि देव हुरंग नारायण लद्यु शिवरात्रि मेला में पहली अप्रैल को जोगिंद्रनगर पहुंचेंगे। देव पशाकोट भी मेले में शिरकत करेंगे जबकि देव घड़ौनी नारायण जोगिंद्रनगर मेले में हिस्सा नहीं लेते।