-
Advertisement
नया फोन खरीद रहे हैं ? फिर इसे जरूर पढ़ें
/
HP-1
/
Oct 15 20231 year ago
फोन पुराना पड़ चुका है और त्योहारों पर भारी डिस्काउंट का सीजन है। मन फोन को अपडेट करने का कर रहा है। लेकिन इससे पहले कि आप गलत स्मार्टफोन पिक कर लें, इसे जरूर पढ़ें। सबसे पहले अपने बजट और जरूरत को समझें। बजट 15 हजार से ऊपर रखें। फिर सबसे आधुनिक तकनीक और फोन के स्पेसिफिकेशंस पर ध्यान दें। फोन की साइज 6 से 6.5 इंच रखें और डिस्प्ले एमोलेड चुनें। साथ में रिफ्रेश रेट 90 से 120Hz तक होना चाहिए। रैम 6-8 जीबी तक चुनें। स्टोरेज 128 से 256 जीबी तक होना चाहिए।
Tags