-
Advertisement
नहीं मिला दूल्हा, खुद से की शादी
कहते हैं जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि सभी के लिए यही सही हो। ब्रिटेन की 42 वर्षीय सारा विल्किंसन ने अपने पसंदीदा दूल्हे के लिए लंबा इंतजार किया। जब नहीं मिला तो खुद से शादी कर ली। शादी में 20 साल की बचत के 10 लाख रुपए पार्टी में फूंक दिए। उन्होंने अपने दिल की सुनी और वेडिंग को एन्ज्वॉय भी किया। आपको बता दें कि बीते साल भारत में गुजरात की क्षमा बिंदु ने भी खुद से शादी कर बवाल खड़ा कर दिया था। हालांकि, भारतीय मान्यताओं से बगावत करने पर क्षमा को वडोदरा शहर से निकाल दिया गया था।