-
Advertisement
निजी क्लीनिक व अस्पताल होने लगे फुल, 800 पहुंचा आंकड़ा
हमीरपुर। सीएम सुक्खू के गृह जिला में फैली बीमारी की चपेट में अब तक 800 लोग आ चुके हैं। सबसे अधिक दो गांवों में यह बीमारी फैली हुई है। ग्रामीण गांवों में फैली बीमारी का आरोप सीधे सीधे जल शक्ति विभाग द्वारा दी जा रही गंदे पानी की सप्लाई को बता रहे हैं। जिसके बाद जल शक्ति विभाग उठाऊ पेयजल योजना को लेकर लीपापोती करने में लग गया है। बताया जा रहा है कि विभाग ने सर्कुलेशन टैंक में पानी के खड्ड से बनाई कुहल को बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि आज यानी सोमवार सुबह करीब खड्ड से पानी का सैंपल लिया गया है। जिसे पहले कंडाघाट लैब भेजा जाना था लेकिन अब उसे हमीरपुर स्थित एनआईटी में भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट रात तक आने की संभावना है।