-
Advertisement
पंचायत प्रधान क्यों बोले अब तो दे देंगे इस्तीफा
धर्मशाला : धर्मशाला के पंचायत प्रधानों के संगठन ने डीसी आफिस पहुंचकर आज फिर धरना प्रदर्शन किया है। इन पंचायत प्रतिनिधियों की मांग है कि ढगवार पंचायत के सचिव का तबादला धर्मशाला ब्लॉक से बाहर किया जाए। ढगवार व आसपार की पंचायतों के प्रतिनिधियों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि उनकी शिकायत पर सचिव को डीआरडीए में बिठाया गया है जबकि उसलका तबादला धर्मशाला ब्लाक से बाहर होना चाहिए। उन्होंने सरकार व प्रशासन को सीधे-सीधे शब्दों में चेतावनी दे दी है कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो वह सामूहिक रूप से इस्तीफा भी दे देंगे।