-
Advertisement
परमार और सुशांत में तू-तू मैं-मैं
फतेहपुर। राजनीति भी क्या रंग दिखाती है। जनप्रतिनिधि कहलाने वाले नेता सरे आम जनता के सामने कैसे उलझते हैं इसका इस का नमूना आज फतेहपुर में देखने को मिला। हुआ यूं कि हिमाचल गृहिणी योजना के तहत पूर्व सांसद कृपाल परमार में महिलाओं को गैस कनैकशन बांट रहे हैं। फतेहपुर में अभी कार्यक्रम चल रहा था कि बीच कार्यक्रम में पूर्व सांसद डाक्टर राजन सुशांत अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। इस केबाद वहां पर हाई वोलटेज ड्रामा शुरु हो गया। जनता के सामने दोनों नेता आपस में उलझ पड़े और एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। इतना ही नहीं दोनों धरने पर बैठ गए। दोनों के समर्थक अपने -अपने नेताओं के पक्ष में नारे लगाने लगे। काफी देर कर दोनों के बीच में यह ड्रामा चलता रहा। डॉ सुशांत का तर्क था कि महंगाई है इस दौरान में महिलाओं को ये गैस के चूल्हे बांट तक मूर्ख बनाया जा रहा है। जाहिर है फतेहपुर में उपचुनाव होना है ऐसे में पूर्व सांसद कृपाल टिकट के दावेदारों में से एक है।