-
Advertisement
पर्यटकों का हंगामा पुलिस से जा उलझे
/
HP-1
/
Aug 16 20213 years ago
मंडी । हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है सोमवार को भी ऐसा ही वाकया मंडी शहर के चौहाट्टा बाजार में देखने को मिला। चौहटा बाजार में ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग-वे से आने और सिग्नल तोड़ने के लिए के लिए एमएच नंबर की पर्यटकों की गाड़ी को रोका तो पर्यटक पुलिस वालों से ही उलझ पड़े और उनके साथ बहसबाजी करने लगे।
Tags