-
Advertisement
प्रदेशभर में जारी रही डॉक्टर की पेन डाउन स्ट्राइक OPD के बाहर दूसरे दिन भी परेशान हुए मरीज
हिमाचल प्रदेश : प्रदेशभर में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसियेशन के चिकित्सकों ने आज दूसरे दिन भी पेन डाउन स्ट्राइक जारी रखी । इस दौरान 2 घंटे तक चिकित्सक ओपीडी में नहीं बैठे जिस कारण ओपीडी के बाहर मरीजों की कतारें लगी रही। पूर्व नियोजित योजना के तहत 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक में आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा गया । यह पेन डाउन स्ट्राइक एक सप्ताह तक रोजाना दो घंटे चलती रहेगी । डॉ राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आशीष शर्मा ने कहा कि 6 वेतन विसंगतियों को लेकर चिकित्सक पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं और आज से 1 सप्ताह तक हर रोज 2 घंटे की हड़ताल आज भी जारी रखी है। यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी शुरू की जा सकती है।