-
Advertisement
प्रवासी मजदूरों पर पुलिस की निगाह पैनी
जिला पुलिस ने प्रदेश के बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों पर पैनी निगाह रखने के लिए खाका तैयार किया है। ट्रेन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले प्रवासी मजदूरों के पहचान पत्र और वैध दस्तावेज अब रेलवे स्टेशन पर ही जांचे जाएंगे। दरअसल त्योहारी सीजन में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे है। पुलिस यह तय करने में जुट गई है कि कि बिना पहचान पत्र के कोई भी जिला में प्रवेश न कर पाए, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों के साथ आने वाले प्रवासी मजदूरों को मौके पर ही रजिस्टर किया जाएगा वहीं यह भी तय किया जाएगा कि वह किस क्षेत्र में जा रहे हैं। ताकि हिमाचल प्रदेश में आए हर प्रवासी पर आसानी से नजर की जा सके।