-
Advertisement
फर्जी मोबाइल सिम कार्ड बेचने वालों पर शिकंजा, दर्ज हुई 8 एफआईआर
फर्जी सिम कार्ड बेचने को लेकर मंडी जिला पुलिस ने 8 एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है जबकि अन्य मामलों की भी जांच पड़ताल करके एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। बता दें कि विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के पीओएस यानी प्वाईंट ऑफ सेल एजेंटों द्वारा झूठे पतों और एक ही आईडी पर कई नंबरों का उपयोग करके फर्जी मोबाईल सिम कार्ड बेचे जा रहे थे। स्टेट सीआईडी की जांच कि जांच में प्रदेश में इस प्रकार के कुल 970 मामले पाए गए हैं, जिसमें मंडी जिला के 69 मामले शामिल हैं। स्टेट सीआईडी ने एसपी मंडी को इस संदर्भ में सूचित करके कार्रवाई करने की बात कही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी जिला पुलिस अभी तक विभिन्न पुलिस थानों में 8 एफआईआर दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।