-
Advertisement
फोरलेन तो ठीक है साहब पर मुआवजा बहुत कम है
हिमाचल में बनने वाले फोर लेन के लिए भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया चली हुई है। हमीरपुर के तहत नादौन- टिक्कर कमला वाया नेरी पंचायत के तहत शिमला -मटौर (कांगड़ा) फोरलेन का काम तेजी पकड़ रहा है। यहां पर जिल लोगों की जमीन फोरलेन में आ रहा रही है सरकार मुआवजा देकर का अधिग्रहण कर रही है। लेकिन ग्रामीणों ने मुआवजे का विरोध जताना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि जो बंजर भूमि है फोरलेन को वहां से ले जाया जाए लेकिन फोरलेन की जद में लोगों की उपजाऊ भूमि आ रही है। सरकार की ओर से यहां सर्कल रेट जारी कर दिया गया है, जिसके तहत 12,000 प्रति मरला जमीन ली जा रही है।