-
Advertisement
बाल आश्रम के बच्चों समेत जिला कारगार की महिलाओं ने करवाई स्वास्थ्य की जांच
/
HP-1
/
Nov 06 20222 years ago
पूरे विश्व में सामाजिक कार्य में अहम भूमिका निभाकर रोटरी क्लब ने अपनी अलग पहचान बनाई है। रोटरी क्लब ऑफ छोटी काशी मंडी द्वारा शहर में दो निशुल्क मेडिकल कैंप लगाए गए। पहला मेडिकल कैंप बाल आश्रम तल्याड व दूसरा मेडिकल कैंप जिला कारागार मंडी में लगाया गया। बाल आश्रम तल्याड में आयोजित किए गए मेडिकल कैंप में 25 बच्चों ने अपना हेल्थ चेकअप करवाया। वहीं, जिला कारागार मंडी में 17 महिला कैदियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
Tags