-
Advertisement
बीजेपी मना रही जश्न कांग्रेस पीट रही छाती
शिमला/ ऊना बीजेपी सरकार हिमाचल में जिस वक्त चार साल पूरे होने पर जश्न मना रही थी,ठीक उसी वक्त हिमाचल कांग्रेस इसे काले दिवस के रूप में मना रही थी। कांग्रेस ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार की नाकामियों का एक रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अगुवाई में एक प्रदर्शन किया गया। राठौर ने जयराम ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि इन चार वर्षों में बीजेपी ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसका जश्न मनाया जाए। उन्होंने बताया कि जयराम सरकार के चार साल के कार्यकाल में जनता को परेशानियों का ही सामना करना पड़ा है। महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकार सिर्फ अपने ऐशो.आराम के लिए कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब झूठी घोषणाएं करने में जुटी हुई है। अपनी इसी झूठी महिमा के लिए अब जयराम ठाकुर चार साल का जश्न मनाने जा रहे हैं। उधर,जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की बीजेपी सरकार के चार साल के कार्यकाल को काला दिवस के रूप में मनाते हुए डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया।