-
Advertisement
बैंक कर्मियों के आए अच्छे दिन, 5 दिन काम और 2 दिन छुट्टी !
अक्सर बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों का दर्द रहता था कि उन्हें सप्ताह में दो दिन की छुट्टी नहीं मिलती. सरकार ने उनकी मुराद सुन ली है. मंगलवार को शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि अब पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले बैंक कर्मचारियों को वीकली दो दिन की छुट्टी रहेगी. क्योंकि ये मांग बैंक कर्मचारी काफी दिनों से उठा रहे थे. सराकर ने बैंक कर्मचारियों के काम के दबाव भांपते हुए ये फैसला लेना पड़ा है. आपको बता दें कि देश के सरकारी बैंकों की मैनेजमेंट की बॉडी इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सरकार को बैंकों में सभी शनिवार को छुट्टी घोषित करने का प्रस्ताव ही सौंप चुकी है. ये जानकारी खुद सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में दी है.