-
Advertisement
बॉडी बिल्डिंग के जुनून को दे दिया स्टार्टअप का रूप
आनी के युवा अमन ने बॉडी बिल्डिंग के जुनून को स्टार्टअप का रूप दे दिया। अमन ने स्टार्टअप के तहत जिम खोला, दो बार मिस्टर हिमाचल (रनर अप) बने और अब युवाओं को बॉडी बिल्डिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। करीब 12 लाख की लागत से तैयार जिम के लिए सरकार की युवा आजीविका योजना (अब स्वावलंबन योजना में मर्ज) का सहयोग लिया। 25 वर्षीय युवा अमन जहां लोगों को जिम में जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों को दूर करने, नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं वहीं जिम उनकी कमाई का भी जरिया बन गया है।