-
Advertisement
ब्रेक हुई फेल सड़क पर ही पलट गई पिकअप
/
HP-1
/
Jun 02 20223 years ago
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 पर स्वारघाट से करीब चार किलोमीटर दूर धारकांशी स्थान पर साहिनबाग दिल्ली से मनाली जा रही एक पिकअप वाहन की ब्रेक फेल हो गई।इसके बाद पिकअपअनियंत्रित होकर सडक किनारे लगी पैरापिट से टकराकर सडक पर पलट गई। इस हादसे में पिकअप चालक की नालागढ़ अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों को इलाज के लिए एफआरयु नालागढ़ भर्ती किया गया है। पिकअप वाहन में कुल 6 लोग सवार थे | चालक के साथ बैठे दो लोग घायल हुए है। जबकि पीछे बैठे तीन सवार सुरक्षित बच गये है
Tags