-
Advertisement
भराड़ी मंदिर में झंडा रस्म के साथ धुम्मूशाह दाड़ी मेला शुरू
/
HP-1
/
Apr 09 20232 years ago
ऐतिहासिक धुम्मूशाह दाड़ी मेले का शुभारंभ रविवार को इंद्रूनाग की बहन भराड़ी माता मंदिर दाड़ी में पूजा-अर्चना व झंडा रस्म के साथ हुआ। मेले के शुभारंभ अवसर पर धुम्मू शाह परिवार के वंशज विधि चंद ने शिरकत की। दाड़ी मेला कमेटी की प्रधान सविता कार्की व मुख्य आयोजनकर्ता अशोक वर्मा भी शुभारंभ मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके साथ ही दंगल का शुभारंभ भी कर दिया गया है।
Tags