-
Advertisement
मलाणा डैम पर मंडराया खतरा, रिहायशी इलाकों को खाली करवाया
/
HP-1
/
Jul 24 20231 year ago
कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के मलाणा में मलाण हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट स्टेज 2 के डैम के गेट चैक होने से ओवर फ्लो हुआ है।जिससे मलाणा नाले का पानी डैम से ओवर फ्लो हो रहा है। ऐसे में डैम फटने की संभावना को देखते हुए रिहायशी क्षेत्रों को अलर्ट जारी किया गया है और पार्वती नदी के किनारे कई रिहायशी क्षेत्रों को खाली करवाया गया है।
……………………
Tags