-
Advertisement
रातभर से ही श्रद्धालुओं का यूं लगा रहा आना
/
HP-1
/
Jan 01 20223 years ago
विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में नए साल के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। रात से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी हो गया था। पूरी रात श्रद्धालुओं ने मंदिर न्यास के स्टेडियम में जहां पर भजन कीर्तन किया वहीं पर ठीक 12:00 बजे नव वर्ष के उपलक्ष्य पर जमकर मां के जयकारे लगाए।
Tags